छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा- घर की वेस्ट वस्तुओं से बनाये सुंदर मॉडल

छात्राओं का कहना है कि घर के वेस्ट सामान से यह मॉडल बनाकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

Update: 2023-10-21 08:00 GMT

पुरकाजी। लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज की छात्राओं ने घर के खराब हो चुके सामान के माध्यम से सुंदर-सुंदर मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को जब पेश किया तो उन्हें देखकर आगंतुक भी हत़प्रभ रह गए हैं।

कस्बे का लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के साथ उनके सर्वांगीण विकास करने में लगा हुआ है। कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक धीरज गर्ग ने बताया है कि कक्षा 8 की छात्राओं ने अध्यापिका सोनम कुच्छल एवं रीना शर्मा के निर्देशन में घर के वेस्ट हुए सामान से अत्यधिक सुंदर-सुंदर मॉडल बनाए हैं।


छात्रा आफिया अंसारी, परिधि सिंघल और हुस्ना मलिक आदि छात्राओं ने घर के वेस्ट सामान से सुंदर मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।

छात्राओं का कहना है कि घर के वेस्ट सामान से यह मॉडल बनाकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। क्योंकि आजकल स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ मॉडल बनाते हुए उन्हें कुछ नया सीखने को मिला है।


इस बीच छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल का अवलोकन करने के बाद प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, वरिष्ठ शिक्षक धीरज गर्ग और राकेश शर्मा आदि ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Full View

रिपोर्ट- तनवीर आलम पुरकाजी

Tags:    

Similar News