केमिकल कंपनी में गैस रिसाव- शहर में फैला धुआं- लोगों की आंखों में....

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर हालातों को नियंत्रण में किया है।

Update: 2024-09-13 06:50 GMT

ठाणे। केमिकल फैक्ट्री में हुए गैस के रिसाव से शहर में चारों तरफ धुआं ही धुआं होने से अंधकार सा छा गया। गले में खराश और आंखों में जलन होने से पब्लिक में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर हालातों को नियंत्रण में किया है।

महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के अंबरनाथ में स्थित केमिकल फैक्ट्री के भीतर गैस का रिसाव हो जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। हालात ऐसे हुए कि केमिकल फैक्ट्री से निकली गैस का धुआं शहर भर में फैल गया, जिससे विजिबिलिटी कम होने से अंधकार जैसे हालात बन गए।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए हालातों को काबू में किया है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक गैस लीक होने की इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन तथा फायर ब्रिगेड द्वारा मामले की जांच की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News