गरजे टिकैत- तीन बिल वापिस नहीं, तो घर वापसी नहीं

कृषि बिल वापसी की मांग को लेकर सहारनपुर में आयोजित की गई पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि...

Update: 2021-02-28 10:56 GMT

सहारनपुर। कृषि बिल वापसी की मांग को लेकर सहारनपुर में आयोजित की गई पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीन बिल वापिस नहीं होंगे, तब तक घर वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को हर हालत में कृषि बिलों को वापिस लेना होगा।



सहारनपुर में कृषि बिल वापसी की मांग को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत को कई किसान नेताओं ने सम्बोधित करते हुए सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग की। पंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को हर हालत में कृषि बिलों को वापिस लेना होगा। किसान अब और उत्पीड़न सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को अब एमएसपी लागू करनी पड़ेगा। एमएसपी पर हर हालत में कानून बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर इस पर अब कानून नहीं बना तो फिर कभी नहीं बन पायेगा। इसलिए किसानों को पुरजोर यह लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों का बड़ा उत्पीड़न किया जा रहा है। भूमिपुत्रों को सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है। ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। पूरे देश का किसान आंदोलन के साथ है। उन्होंने कहा कि जब तक तीन बिलों की वापसी नहीं होगी, तब तक किसान वापिस नहीं जायेगा, आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News