कूड़े ने कराया महासंग्राम- चले लाठी डंडे और गोलियां-अनेकों घायल

सोशल मीडिया पर दो पक्षों के बीच संघर्ष की घटना का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है,

Update: 2023-11-07 07:36 GMT

अलीगढ़। घर से निकले कूड़े ने दो पक्षों के बीच महासंग्राम करा दिया। संघर्ष की इस वारदात में तीन लोगों के गोली लगने और अन्य के लाठी डंडों की चपेट में आकर घायल होने की जानकारी मिल रही है। गोली लगने से घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो पक्षों के बीच संघर्ष की घटना का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के गांव तालनगर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दो पक्षों के बीच कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामूली विवाद ने थोड़ी ही देर में भीषण संघर्ष का रूप अख्तियार कर लिया, जिसके चलते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने शुरू हो गए। पुरुषों के साथ महिलाएं भी लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गई। दो पक्षों के बीच खूनी लड़ाई होने से गांव वालों में भगदड़ मच गई और सैकड़ो की संख्या में लोग तमाशबीन बनकर जमा हो गए।

हालांकि मौके पर इकट्ठा हुए गांव वालों द्वारा दोनों पक्षों को अलग कराने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे की जान लेने पर उतारू रहे। इस दौरान आरोप है कि गोलियां भी चलाई गई है। संघर्ष की इस वारदात को घर की छत पर खड़े होकर देख रहे कुछ लोगों ने मामले का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। संघर्ष की इस वारदात में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। आनन-फानन में उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू लोगों को मौके से खदेड़ा

Tags:    

Similar News