जीत के बाद गणपति बप्पा मोरया- झूमकर नाचे ऑस्ट्रेलिया फैंस

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Update: 2023-10-17 11:05 GMT

लखनऊ। भारत में खेले जा रहे पुरुषों के एक दिवसीय विश्वकप के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मिली पहली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस को गणपति बप्पा की याद आ गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई फैंस गणपति बप्पा मोरया गीत पर जमकर झूमे।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते दिन की रात खेलें गये विश्व कप के मुकाबले में जब श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम को तीन मैचों में पहली जीत नसीब हुई तो ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसक गणपति बप्पा मोरया चिल्लाते हुए झूम उठे।

जिसके चलते माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया फैंस ने उनकी समर्थित टीम ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत पर भगवान गणपति का धन्यवाद अदा किया है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 16 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच के दौरान हालांकि बारिश ने बाधा डाली, लेकिन अंत में मैच पूरा हो ही गया।

श्रीलंका के लिए पथुमा निशांका एवं कुशल परेरा ने मिलकर पहले विकेट की साझेदारी में 125 रन बनाएं। लेकिन इसके बाद ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंका की टीम केवल 209 ही रन बना चुकी। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। जैसे ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को जीत नसीब हुई तो उसके प्रशंसक गणपति बप्पा मोरिया कहते हुए पूरी तरह से चिल्ला उठे।

Full View

Tags:    

Similar News