गैंगस्टर कनेक्शन मामला- NIA की चार राज्यों में 30 ठिकानों पर रेड

बड़े पैमाने पर एनआईए द्वारा डाले गए इन छापों को लेकर बाहर खुसर-पुसर जारी है।

Update: 2024-03-12 05:37 GMT

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा देश के चार राज्यों में 30 ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही के अंतर्गत खालिस्तान गैंगस्टर कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। एनआईए की ओर से डाले गए छापों से हड़कंप मचा दिखाई दे रहा है।

मंगलवार को खालिस्तान गैंगस्टर कनेक्शन केस मामले में लिए गए एक्शन के अंतर्गत नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा देश के चार राज्यों में 30 ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी मिल रही है कि पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी कुछ स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पंजाब के मोगा स्थित कई ठिकानों पर चल रहे छापामार कार्यवाही के चलते सर्च ऑपरेशन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है जो किसी को भी अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं दे रही है। बड़े पैमाने पर एनआईए द्वारा डाले गए इन छापों को लेकर बाहर खुसर-पुसर जारी है।

Tags:    

Similar News