ऋषिकेश से शुरू हुई गंगा मशाल यात्रा का बिजनौर में हुआ स्वागत

ऋषिकेश से आरंभ की गई गंगा मशाल यात्रा का गंगा बैराज पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया

Update: 2021-11-09 09:20 GMT

बिजनौर। जन सामान्य को गंगा की पवित्रता, स्वच्छता एवं उसके महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए ऋषिकेश से आरंभ की गई गंगा मशाल यात्रा का गंगा बैराज पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी और सीडीओ के अलावा सदर विधायक एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

मेजर एलएन जोशी के नेतृत्व में सोमवार को ऋषिकेश से शुरू हुई गंगा मशाल यात्रा मंगलवार को जनपद बिजनौर के बैराज गंगा घाट पर पहुंची। जहां जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ केपी सिंह, सदर विधायक सूचि मौसम चौधरी समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ गंगा मशाल यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा मशाल यात्रा निकालने का उद्देश्य जन सामान्य को गंगा की पवित्रता, स्वच्छता और उसके महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि गंगा भारतीय संस्कृति के अनुरूप हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक रूप से देश भर में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है, उसे पवित्र, स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है। उन्होंने आमजनमानस का आहवान किया वह गंगा की पवित्रता और स्वच्छता को बनाये रखने में अपना हर संभव सहयोग दे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों की ओर से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।



Tags:    

Similar News