गेमिंग जोन हादसा- पांच अफसरों पर गिरी निलंबन की गाज- बिना एनओसी.....
नागरिक कर्मचारियों समेत पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
राजकोट। टीआरपी गेम जोन में लगी आग की चपेट में आकर मरे 27 लोगों के मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत लापरवाह दो पुलिस निरीक्षकों के साथ नागरिक कर्मचारियों समेत पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
सोमवार को शासन की ओर से राजकोट में शनिवार की शाम हुए हादसे को लेकर की गई कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस विभाग के दो इंस्पेक्टर तथा नागरिक कर्मचारी समेत पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजकोट शहर के टीआरपी गेम जोन में शनिवार की देर शाम लगी भीषण आग की चपेट में आकर 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक दर्जन बच्चे भी शामिल है।
गेमिंग जोन हादसे के बाद गेमिंग जोन के मालिक एवं प्रबंधन को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। गेमिंग जोन हादसा मामले की जांच विशेष जांच दल को सौपी गई है।जिसकी सिफारिश पर आज लापरवाह दो इंस्पेक्टर एवं नागरिक कर्मचारी समेत पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।
निलंबित किए गए अधिकारी बिना मंजूरी के गेम जोन चलने के देने के आरोपों की चपेट में आकर निलंबित हुए हैं।