G20 शिखर सम्मेलन- दिल्ली जाने वाली 200 से ज्यादा रेल गाड़ियां रद्द

9 से 10 सितंबर तक होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के चलते उत्तर रेलवे द्वारा 200 से भी ज्यादा रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया।

Update: 2023-09-05 05:04 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के प्रगति मैदान में 9 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक होने वाले g-20 शिखर सम्मेलन के चलते उत्तर रेलवे द्वारा 200 से भी ज्यादा रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे ने दर्जन भर ट्रेनों को निरस्त करते हुए रदद की गई गाड़ियों को दिल्ली नहीं भेजने का फैसला लिया है। कई रेल गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को आयोजित किये जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कडा कर दिया गया है। ऐसे हालातो में रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ भाड़ का माहौल नहीं हो सके, इसके भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के स्टेशनों पर भीड़ भाड के आलम को रोकने के लिए नई दिल्ली, निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनस पर आने वाली कई रेलगाड़ियां को निरस्त कर दिया गया है।


रदद की गई रेलगाड़िया में ताज एक्सप्रेस, भिवानी- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल, सिरसा- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन- गाजियाबाद स्पेशल, बुलंदशहर- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, पलवल- गाजियाबाद ईएमयू ,नई दिल्ली गाजियाबाद स्पेशल, दिल्ली जंक्शन- सहारनपुर एमईएमयू स्पेशल, कानपुर- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस समेत कई अन्य रेलगाड़िया को 9 और 10 सितंबर को निरस्त कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News