भगोड़ा लग गया हाथ- हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार

8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद से अब्दुल मलिक फरार चल रहा था।

Update: 2024-02-24 11:44 GMT

नैनीताल। हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद से लगातार फरार चल रहे हिंसा के मास्टरमाइंड भगोड़े अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद से अब्दुल मलिक फरार चल रहा था।

शनिवार को हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड भगोड़ा अब्दुल मलिक आखिरकार उत्तराखंड पुलिस के हाथ लग ही गया है आईजी नीलेश आनंद भरणे द्वारा की गई अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि के अंतर्गत भगोड़े अब्दुल मलिक को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद से फरार चल रहे अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया था। हिंसा के बाद से पुलिस ने उसकी संपत्ति को भी कुर्क कर लिया था।

राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए भगोड़े अब्दुल मलिक के वकील ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका दायर करते हुए कहा है कि उन्हें पता चला है कि उनके मुवक्किल अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध रूप से बने मदरसे को ध्वस्त करने के दौरान हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय लोगों ने अब्दुल मलिक के उकसावे पर प्रशासन के इस कदम का विरोध किया था। बाद में पब्लिक का यह विरोध हिंसा में बदल गया था।

Tags:    

Similar News