दोस्तों ने किया ऐसा- दुल्हन हो गई गुस्सा- फिर बीच में घुसा दूल्हा
अक्सर देखा जाता है कि कभी-कभी शादियों में किसी कारणवश कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन नाराज हो जाती है।
नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि कभी-कभी शादियों में किसी कारणवश कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन नाराज हो जाती है। ऐसा ही एक मामला दूल्हे के दोस्त ने शेयर करते हुए बताया कि बारात में दुल्हन के यहां प्रोग्राम में ऐसा काम हुआ कि दुल्हन भड़क गई और खुद की बेज्जती समझने लगी। हालांकि दूल्हे ने मामला कंट्रोल किया।
दूल्हे के एक दोस्त ने अपनी पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि विवाह की रस्मों के बीच बारातियों को खाने के लिए कहा गया। यह कहते ही लोग टेबल पर टूट पड़े और हर तरफ रिश्तेदारी ही रिश्तेदार नजर आ रहे थे। दूल्हे के दोस्त ने आगे कहा कि हम सभी दोस्त खड़े होकर इंतजार कर रहे थे कि हमारा नंबर कब आएगा। बहुत देर तक यह सोचकर सभी, चलो खाना तो बचा ही रहेगा। इंतजार करते रहे लेकिन जब हम बुफे तक पहुंचे तो सब कुछ खत्म हो चुका था।
दूल्हे के दोस्त ने आगे बताया कि जो कुछ बचा हुआ था वह हमने खा लिया और वापस अपनी जगह जाकर बैठ गए। सही से पेट न भरने की वजह से भूख बर्दाश्त नहीं हो रही थी। इसी बीच हम सभी दोस्तों में तय किया और पिज़्ज़ा जॉइंट से चार चार्ज पिज्जा और कुछ चिकन विंग्स आर्डर किया। दूल्हे के दोस्त ने कहा कि हमें पिज्जा खाते हुए थे कुछ लोग पूछने वालों की पिज़्ज़ा कहां मिल रहा है। यह बात दुल्हन को पता चल गई, जिसके बाद दुल्हन गुस्सा करते हुए नाराज हो गई। किसी बीच हालत बिगड़ हुआ देख दूल्हे ने अपने दोस्तों को एक तरफ बुलाया उनसे पूछने लगा कि यह सब क्या चल रहा है? और कहने लगेगी अगर तुम लोगों को खाना था तो बाहर जाकर खा आते।
सभी दोस्तों ने दूल्हे को बताया कि वह सभी नशे में बुरी तरह टल्ली हो चुके थे, ऐसी हालत में लड़खड़ाते हुए बाहर जाना और खाना होटल तलाश करना रिस्की हो गया था। इस वजह से उन्होंने वहीं पर मंगाना ठीक समझा।