आंसू निकल रही महंगाई के बीच बांट रहा फ्री टमाटर- रखी यह शर्त

पकाई जाने वाली सब्जियों में इस्तेमाल किए जाने वाले टमाटर की कीमतों ने लोगों के घर का बजट बुरी तरह से बिगाड़ दिया है।

Update: 2023-07-19 10:29 GMT

चंडीगढ़। रसोई में पकाई जाने वाली सब्जियों में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले टमाटर की कीमतों ने लोगों के घर का बजट बुरी तरह से बिगाड़कर रख दिया है। उधर होटल रेस्टोरेंट में भी टमाटर की महंगाई की वजह से दाल एवं सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो चली है। ऐसे हालातों के बीच पंजाब का एक युवक लोगों को फ्री में टमाटर बांट रहा है। लेकिन इसके लिए रखी गई शर्त को पूरा किया जाना भी जरूरी है। दरअसल इन दिनों टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों ने सब्जियों के स्वाद को गड़बड़ाकर रख दिया है। चंडीगढ़ का रहने वाला ऑटो रिक्शा चालक लोगों को मुफ्त में टमाटर दे रहा है।


चडीगढ़ के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अनिल ने लोगों के लिए आरंभ की स्कीम में मुफ्त में टमाटर देने का प्रपोजल पेश किया है। अनिल का कहना है कि 1 किलो टमाटर मुफ्त में लेने के लिए संबंधित को उसकी ऑटो रिक्शा में 5 बार सवारी करनी होगी। पिछले 12 साल से भारतीय सेना के जवानों को मुफ्त में ऑटो रिक्शा की यात्रा करा रहे अनिल ने बताया है कि वह गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक निशुल्क ऑटो सुविधा उपलब्ध कराता है।Full View

Tags:    

Similar News