250 लोगों से विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी- तलाश में पुलिस
विदेश भेजने के नाम पर 55 हजार रूपये व पासपोर्ट अपने पास जमा कराकर कहा कि आपको जल्द ही विदेश भेज दिया जायेगा।
गोरखपुर। जनपद के थाना शाहपुर इलाके में ऑफिस खोलकर एक व्यक्ति ने तकरीबन 250 लोगों से विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी कर ली है। आरोपी करोडों रूपये की ठगी कर फरार हो गया। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के गांव बरईपुर के रहने वाले संजय कुमार नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत करते हुए कहा कि शाहपुर के मेउिकल कॉलेज रोड स्थित राधिका कॉम्प्लेक्स में विदेश भेजने के लिये इम्पेरियल ट्रेवल्स गाइड के नाम से दफ्तर खुला था। उसने आगे कहा कि एक जानने वाले के बताने पर वह ऑफिस पहुंचा, जहां पर उसने विदेश भेजने के नाम पर 55 हजार रूपये व पासपोर्ट अपने पास जमा कराकर कहा कि आपको जल्द ही विदेश भेज दिया जायेगा।
दो माह के बाद पीड़ित ने फोन किया तो उसका फोन बंद आया। इसके बाद पीड़ित ऑफिस पहुंचा तो वहां पर ताला लगा हुआ था। पीड़ित ने आसपास के लोगों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि तकरीबन 250 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों लेकर वह फरार हो गया है। इसके बाद पीड़ित ने सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को शाहपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिये आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।