दवा फैक्ट्री में लगी आग में जिंदा जले चार लोग

लेकिन लापता हुए तीनों कर्मचारियों के संबंध में कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी।

Update: 2024-06-26 11:51 GMT

भिवाड़ी। औद्योगिक क्षेत्र में लगी दवा एवं केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग में चार कर्मचारी जिंदा जलकर मौत का निवाला बन गए हैं। आग लगने की इस घटना में बुरी तरह से झुलसे दर्जन भर अन्य कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दमकल की 10 गाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है। भिवाड़ी के खुशखेडा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित वर्तिका केमिकल एस एंड फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मंगलवार की देर शाम तकरीबन 7:00 बजे हुए जोरदार धमाके के बाद आग ने उसे चारों तरफ से घेर लिया, जिस समय यह ब्लास्ट हुआ उसे वक्त दवा फैक्ट्री के भीतर तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे।

आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने की दस गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए सबसे पहले फैक्ट्री के भीतर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकलने का काम शुरू किया। तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया है कि आग लगने के हादसे में 24 वर्ष मिर्जापुर का रहने वाला अजय पुत्र जटाशंकर बुरी तरह से झुलसकर बेहोश हो गया था।

फायरफाइटर ने पिछले वाले दरवाजे से उसे निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फायरफाइटर ने आग पर बनी बरसाते हुए उसे अपने काबू में किया। आग लगने के हादसे में तीन कर्मचारी लापता हो गए थे। उनकी खोज के लिए आधी रात के बाद नाइट विजन लाइट्स एवं अन्य संसाधनों के साथ फैक्ट्री में रिसर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन लापता हुए तीनों कर्मचारियों के संबंध में कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी।

बुधवार की सवेरे एक बार फिर से चलाए जा रहे ऑपरेशन में ग्राइंड फ्लोर पर पड़े मलबे भीतर से 2 शव बरामद हुए, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले 24 वर्ष से विकास पुत्र अभय राज तथा अमेठी के रहने वाले 22 वर्षीय विशाल पुत्र राजकुमार के तौर पर की गई है। इसके बाद फैक्ट्री के फर्स्ट फ्लोर पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर के रहने वाले 34 वर्ष से राजकुमार पुत्र बंशीलाल का शव बरामद हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News