मिट्टी धंसने ने चार बच्चियों की दबकर मौत, एक घायल
बताया कि इस घटना में चार बच्चियों की दबकर मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गयी।;
बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह मिट्टी धंसने से चार बच्चियों की दबकर मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सरेंजा राजकीय बुनियादी स्कूल के समीप बच्चियां टीले के पास मिट्टी खोद रही थीं। इस दौरान उनके उपर टीला भरभरा कर गिर गया, जिससे बच्चियां दब गयीं।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में चार बच्चियों की दबकर मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गयी। घायल बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।