ट्रक से हुई टक्कर में फॉर्च्यूनर के उड़े परखच्चे- कार सवार दो युवकों..

यह हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक में घुसी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Update: 2024-11-12 04:49 GMT

बिजनौर। नजीबाबाद रोड पर हुए भयंकर हादसे में तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक से टकराते ही फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल हुए एक युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित नेक्सा गाड़ी शोरूम के पास हुए भीषण हादसे में नजीबाबाद की तरफ से चलकर बिजनौर की ओर आ रही फॉर्च्यूनर कार की शोरूम के पास पहुंचते ही सड़क पर खड़े ट्रक के साथ पीछे से टक्कर हो गई।

यह हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक में घुसी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगों की सहायता से कार में फंसे तीन युवकों को बाहर निकाला। बुरी तरह से जख्मी हालत में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे को गंभीर स्थिति के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मरने वाले लड़कों की पहचान राजधानी दिल्ली के रोहिणी निवासी 23 वर्षीय साजिद और 22 वर्षीय अनस के रूप में की गई है जो मूल रूप से जनपद बिजनौर के कस्बा झालू के इस्लामनगर के रहने वाले थे। अस्पताल में भर्ती कराया गया 23 वर्षीय जैनुल गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News