पूजा के दौरान साडी में लगी आग में झुलसी पूर्व केंद्रीय मंत्री की....

आईसीयू में भर्ती कांग्रेस नेता की हालत अत्यंत सीरियस होना बताई गई है।;

Update: 2025-04-02 10:58 GMT

अहमदाबाद। पूजा करने के दौरान साडी में लगी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसी पूर्व केंद्रीय मंत्री को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में भर्ती कांग्रेस नेता की हालत अत्यंत सीरियस होना बताई गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास के घर में हुई आग लगने की घटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री साड़ी में आग लगने की वजह से बुरी तरह से झुलस गई है। झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री की हालत सीरियस होना बताई गई है।

उदयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री को अहमदाबाद रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने बताया है कि यह हादसा सोमवार को उस समय हुआ था जब पूर्व केंद्रीय मंत्री घर के भीतर गणगौर पूजा कर रही थी। इसी दौरान उनकी साड़ी ने किसी तरह आग पकड़ ली।

मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचकर साड़ी में लगी आग को बुझ पात उस समय तक पूर्व केंद्रीय मंत्री 89 फ़ीसदी जल चुकी थी। उन्होंने बताया है कि आग लगने की घटना के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके परिवार से संपर्क करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री के जल्द ठीक होने की कामना की है।

उधर झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य की बाबत डॉक्टरों का कहना है कि आग लगने के दौरान उनके जमीन पर गिरने की वजह से पूर्व केंद्रीय मंत्री के ब्रेन में भी चोट आई है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके ब्रेन इंफाक्र्ट हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News