बैकफुट पर पूर्व सपा सांसद- रानी पद्मावती के जौहर को लेकर मांगी माफी

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने रानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताने वाले अपने बयान को लेकर माफी मांगी है।;

Update: 2025-01-08 05:43 GMT

मुरादाबाद। लोकसभा सदस्य का पद चले जाने के बाद बैक फुट पर आए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने रानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताने वाले अपने बयान को लेकर माफी मांगी है।

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे डॉक्टर एसटी हसन ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि रानी पद्मावती के बारे में मेरे द्वारा दिए गए बयान को मीडिया ने तोड मरोड़कर पेश किया था, जबकि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था। समाजवादी पार्टी के सांसद रहे एसटी हसन का यह माफीनामा हिंदू संगठनों की ओर से उनके खिलाफ थाने में दी गई तहरीर के बाद आया है।

तकरीबन 4 दिन पहले दिए गए बयान में समाजवादी पार्टी के सांसद रहे एसटी हसन ने कहा था कि रानी पद्मावती के जौहर की कहानी केवल एक अफवाह है। उन्होंने दावा किया था कि रानी पद्मावती ने कभी जौहर किया ही नहीं था, बल्कि हिंदू महिलाओं में मुसलमानों का डर पैदा करने के लिए इस तरह की अफवाहें उड़ाई गई थी। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने यह भी दावा किया था कि इतिहासकार भी मानते हैं कि हिस्ट्री में जौहर जैसी कोई घटना कभी हुई ही नहीं थी।

Tags:    

Similar News