पुलिस का पूर्व हवलदार अफीम की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार

गाड़ी में सवार बलविंदरसिंह और जगपालसिंह (दोनों निवासी कोटकपूरा, जिला फरीदकोट, पंजाब) को हिरासत में ले लिया गया;

Update: 2021-04-15 13:57 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पंजाब पुलिस के एक पूर्व हवलदार और उसके रिश्तेदार को अफीम की तस्करी करते हुए पकड़ा है।

थाना प्रभारी विक्रम तिवारी ने आज बताया कि कल देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर श्रीविजयनगर फांटा के पास बीकानेर की ओर से आ रही एक संदिग्ध एसयूवी गाड़ी को संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें एक किलो अफीम बरामद हुई। गाड़ी में सवार बलविंदरसिंह और जगपालसिंह (दोनों निवासी कोटकपूरा, जिला फरीदकोट, पंजाब) को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि बलविंदरसिंह के पास एक पेंशनर का कार्ड मिला, जिससे पता चला कि वह पंजाब पुलिस में हवलदार रह चुका है। पूछताछ करने पर उसने जोधपुर जिले के फलोदी इलाके में किसी से एक किलो अफीम खरीद कर लाना बताया। दोनों पंजाब में अफीम नशेड़ियों को बेचते थे। आज उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिये।

वार्ता













Tags:    

Similar News