पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को बदमाशों ने किया खल्लास- दफ्तर के बाहर..
ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे तीनों बदमाशों ने अपने मुंह पर रुमाल बांध रखे थे।
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत गुट के नेता की ऑटो सवार तीन बदमाश होने गोली मारकर हत्या कर दी है। मुंबई के कूपर अस्पताल में पूर्व मंत्री का पोस्टमार्टम चल रहा है।
मुंबई के कूपर अस्पताल में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके के खैरवाडी में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर ऑटो सवार तीन बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पूर्व मंत्री की हत्या के सिलसिले में पुलिस द्वारा दौड़ धूप करते हुए गोली मारकर फरार हुए तीन बदमाशों में से दो निशानेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि वह बाबा सिद्दीकी को ठिकाने लगाने के लिए पिछले तकरीबन दो महीने से बाबा सिद्दीकी के घर और उनके बेटे के दफ्तर की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। मर्डर की इस वारदात के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी मिल रही है कि बाबा सिद्दीकी खेरवाड़ी सिगनल के पास जिस समय शनिवार की तकरीबन 9:30 बजे अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकले थे तो इस समय ऑटो में सवार होकर मौके पर पहुंचे तीन निशानेबाजों ने बाबा सिद्दीकी के कार में बैठने के दौरान गोलियां चलानी शुरू कर दी।
ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे तीनों बदमाशों ने अपने मुंह पर रुमाल बांध रखे थे। बदमाशों के हथियारों से निकली तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी के पेट और सीने पर जाकर लगी।
बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद लोगों द्वारा उन्हें तुरंत लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया।