सत्ता वापसी की मन्नत को हरिद्वार पहुंची पूर्व सीएम- मीडिया से दूरी

नगरी हरिद्वार पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर से मुलाकात की और उनके सानिध्य में हरिहर आश्रम में पाठ किया।

Update: 2022-12-02 12:21 GMT

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर से मुलाकात की और उनके सानिध्य में हरिहर आश्रम में पाठ किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भारत माता के मंदिर में भी दर्शन करने के लिए गई।

शुक्रवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया अपने लाव लश्कर के साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंची। उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में हरिहर आश्रम में पूजा पाठ किया और पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए ईश्वर की आराधना की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार के भारत माता मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे सिंधिया इस समय तीर्थ यात्रा पर हैं और इसी के अंतर्गत वह तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंची हैं। तीर्थनगरी प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी, जब मीडियाकर्मियों द्वारा उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बात करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि वह राजस्थान में सत्ता की वापसी की मन्नत के लिए तीर्थ यात्रा करने को निकली है। 

Tags:    

Similar News