मदद मांगने गई नाबालिग को पूर्व सीएम ने कमरे में खींचा- पोक्सो में केस

लड़की का कहना है कि वह तुरंत कमरे से बाहर भागी और अपनी मां को सारी बात कह सुनाई।

Update: 2024-03-15 05:30 GMT

बेंगलुरु। मदद मांगने के लिए गई नाबालिग लड़की को पूर्व मुख्यमंत्री ने कमरे के भीतर खींच लिया। 17 साल की पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ पोक्सो एवं अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक की राजनीति में उस समय भारी उबाल हो आ गया जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता बीएस येदुरप्पा के खिलाफ पाक्सो एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ 17 साल की एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बेंगलुरु के सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए 17 साल की पीड़िता के मुताबिक लड़की 2 फरवरी को अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के एक मामले में येदुरप्पा के पास मदद मांगने के लिए उनके बेंगलुरू की डॉलर्स कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंची थी। आरोप है कि इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने लड़की को कमरे के भीतर खींच लिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। लड़की का कहना है कि वह तुरंत कमरे से बाहर भागी और अपनी मां को सारी बात कह सुनाई।

पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर सदाशिव नगर पुलिस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के दफ्तर से कुछ दस्तावेज जारी किए गए हैं, इनमें बताया गया है की पूर्व सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली महिला अभी तक अलग-अलग तकरीबन 53 लोगों के खिलाफ मुकदमा कर चुकी है।

Tags:    

Similar News