जंगल में लगी आग हॉलीवुड स्टार्स के घर पहुंची- जले कई बंगले
जिसके चलते कई सिलेब्रिटीज को अपनी जान बचाने के लिए बंगले छोड़कर वहां से जाना पड़ा है।;
नई दिल्ली। लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के शहर तक पहुंच जाने से भारी तबाही के हालात उत्पन्न हो गए हैं। आग से तकरीबन 1100 इमारतें पूरी तरह से जल गई है, जिनमें हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी शामिल है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने विस्तार लेते हुए शहर तक अपने पांव पसार दिए हैं। मंगलवार को लगी जंगल में आग से अभी तक 4856 हेक्टेयर इलाका बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
हालात ऐसे हुए हैं कि आग की चपेट में आकर तकरीबन 1100 इमारत पूरी तरह से जल गई है और तकरीबन 28000 घरों को आग से नुकसान पहुंचा है।
आग की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत के बीच 50000 लोगों को तुरंत अपने मकान खाली करने को कहा गया है। जिनमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल है। शहर तक आ पहुंची आग से लॉस एंजेलिस शहर के पास इलाके पहले शेड्स में स्थित कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले शहर में पहुंची आग की चपेट में आकर जल गए हैं।
मार्क हैमिल, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, मारिया श्राईवर, एशटन कुचर, जेम्स वुड्स और लीटन मेस्टर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले आग की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते कई सिलेब्रिटीज को अपनी जान बचाने के लिए बंगले छोड़कर वहां से जाना पड़ा है।