शादी समारोह में टूटा फूड प्वाइजनिंग का कहर- बीमारों से भरा अस्पताल

देखते ही देखते डेढ़ सौ से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर बीमार हो गए।

Update: 2024-05-31 12:11 GMT

जयपुर। शादी समारोह में खाना खाने के बाद एक सैकड़ा से भी अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। हालत खराब होने पर बीमार लोगों को ग्रामीणों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत खराब होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

शुक्रवार को टोंक जनपद के बिजवाड़ गांव में आयोजित किए गए शादी समारोह में आमंत्रित किए गए लोग बड़ी संख्या में खाना खाने के लिए पहुंचे थे। शादी समारोह में 1000 से अधिक लोगों को दावत के लिए बुलाया गया था।

खाना खाने के कुछ घंटे बाद ही शादी समारोह में खाना खाने वाले लोगों को उल्टी के साथ पेट में गड़बड़ी और दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते डेढ़ सौ से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर बीमार हो गए।

बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ बीमार होने से मौके पर चारों तरफ अफरातफरी फैल गई। आनन फानन के भीतर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कालूराम मीणा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शादी समारोह की भोजशाला में रखी खाद्य सामग्री की जांच पड़ताल की है।

Tags:    

Similar News