बारिश के दौरान फटे बादल से आया सूखी नदी में पानी का सैलाब- कई घरों....
भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब आ गया।
अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब आ गया। कई घरों में पानी घुस जाने की वजह से लोगों में हाहाकार मच गया है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सोमेश्वर में हुई झमाझम भारी बारिश के दौरान अचानक से बादल फट गया। बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब से सूखी पड़ी नदी बरसात के पानी से लबालब हो गई।
सूखी पड़ी नदी में एकाएक जल स्तर बढ़ जाने की वजह से बारिश का पानी कई घरों के भीतर घुस गया, जिससे लोगों का बहुत सारा जरूरत का सामान खराब हो गया। पानी से बचने के लिए लोगों को उपाय करने पड़े, लेकिन पानी के सैलाब के आगे वह नाकाफी ही रहे।
उल्लेखनीय है कि मैदानी इलाकों में इस समय चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। लू के बीच चल रही गर्म हवाओं की वजह से लोगों को सांस लेना भी भारी हो गया है। जिसके चलते बिजली की मांग तेजी के साथ बढ़ गई है, जिसे सुचारू बनाए रखने में सरकार को पसीना बहाना पड़ रहा है।