हज से लौटकर आए पिता के साथ तीन बेटों समेत गई पांच लोगों की जान
पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटी कार को हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।
मुरादाबाद। पुल क्रॉस करते ही आगे चल रही कार में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में जाकर पलटी कार में पीछे से आ रही रोडवेज ने टक्कर मार दी। इस हादसे में हज यात्रा करके वापस आए पिता के साथ उसके तीन बेटे एवं ड्राइवर की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
बृहस्पतिवार को रामपुर जनपद के स्वार के रहने वाले 68 वर्षीय हाजी अशरफ अपने तीन बेटों 40 वर्षीय नक्शे अली, 22 वर्षीय आरिफ अली तथा 19 वर्ष इंतखाब अली के साथ सवेरे के समय दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे।
हज से लौटकर आए पिता और उनके तीन बेटों को लेने के लिए एयरपोर्ट पर परिवार के लोग पहुंचे थे। राजधानी दिल्ली से लौट रही इनकी कार जब मुरादाबाद के मूढापांडे में पहुंची तो पुल क्रॉस करते ही इनकी कार आगे चल रही गाड़ी में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड में जाकर पलट गई।
इस दौरान पीछे से रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर आ रही थी, अचानक सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलटी कार को देखकर चालक ब्रेक नहीं लग पाया था, जिसके चलते रोडवेज बस की कार के साथ टक्कर हो गई।
इस हादसे में पिता और उसके तीन बेटों के अलावा ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा होते ही हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों लोगों के शव कब्जे में लेकर घायल हुए एक व्यक्ति को सीएचसी पर भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटी कार को हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।