पड़ोसी को बचाने कुएं में उतरे पिता व दो बेटों समेत 5 पर मौत का झपट्टा

एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में मरघटी सन्नाटा पसर गया है।

Update: 2024-07-05 05:32 GMT

नई दिल्ली। एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में पांच लोग कुएं के अंदर एक के बाद एक करके उतरते गए। कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पिता और उसके दो बेटों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में मरघटी सन्नाटा पसर गया है।

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बिर्रा थाना क्षेत्र के गांव जांजवीर चांपा का रहने वाला राजेंद्र जायसवाल कुएं के भीतर लकड़ी गिरने की वजह से उसे निकालने के लिए घुसा था। इसी दौरान कुएं के अंदर गैस का रिसाव होने लगा, जिससे वह बेहोश हो गया। पत्नी के शोर मचाने पर रमेश जायसवाल को बचाने के लिए सबसे पहले रमेश पटेल मौके पर पहुंचा और वह कुएं के अंदर उतर गया। उसकी भी सांस उखड़ने लगी।

पिता को बचाने के लिए दो बेटे राजेंद्र एवं जितेंद्र भी एक-एक करके अंदर चले गए, लेकिन जब काफी समय बाद तक भी चारों वापस नहीं लौटे तो पड़ोस में रहने वाला टिकेश चंद्र भी कुएं में समाये लोगों को बचाने के लिए अंदर चला गया। लेकिन जहरीली गैस के रिसाव से पिता और उसके दो बेटों सहित पांच लोगों की इस हादसे में एक साथ जान चली गई है।

पांच लोगों की एक साथ मौत होने की जानकारी मिलने के बाद बिर्रा पुलिस और तहसीलदार अपनी टीम के साथ गांव में मौके पर पहुंचे। कुएं के भीतर मौत का निवाला बन पांच लोगों को निकालने के लिए अब एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

Tags:    

Similar News