दो महिला समेत पांच नक्सली ढेर

पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पाचं उग्रवादी मारे गये।;

Update: 2021-03-29 08:41 GMT

गडचिरौली। महाराष्ट्र के गडचिरौली जिले में साेमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पाचं उग्रवादी मारे गये।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गडचिरौली जिले के कुरखेदा तहसील के खोब्रामेंधा जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ आज सुबह साढ़े सात और आठ बजे के बीच हुई। गडचिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो उस समय उसी जंगली इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे।

कमांडों को देखते ही उग्रवादियों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद जब पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई तो सभी उग्रवादी वहां से भाग खड़े हुए।

बाद में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से पांच शव बरामद किये। इनमें से अब तक किसी की पहचान नहीं की जा सकी है।




 




 




 




 




 




 


Tags:    

Similar News