ताजमहल में पहले एक बार फिर से जल चढ़ाया और बाद में भगवा लहराया

पूछताछ के दौरान महिला की पहचान अखिल भारत हिंदू महासभा की मीना राठौर के रूप में की गई है।

Update: 2024-08-05 09:57 GMT

आगरा। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर ताजमहल के भीतर पहुंची महिला ने एक बार फिर से मुख्य गुंबद पर जल चढ़ाया और भगवा कपड़ा भी लहराया। महिला की ओर से किए गए दावे के मुताबिक वह बोतल में गंगाजल लेकर ताजमहल के भीतर गई थी।

सोमवार को आगरा के ताजमहल में श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर महिला द्वारा ताजमहल के भीतर मुख्य गुंबद के ऊपर गंगाजल चढ़ाया गया है।

ताजमहल के भीतर बोतल में गंगाजल लेकर पहुंची महिला ने पहले गुंबद पर जल चढ़ाया और बाद में भगवा कपड़ा भी लहराया। महिला के जल चढ़ाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने महिला को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान महिला की पहचान अखिल भारत हिंदू महासभा की मीना राठौर के रूप में की गई है। महिला ने दावा किया है वह कि वह कासगंज के सोरों से कांवड़ में गंगाजल लेकर चली थी और सोमवार की सवेरे आगरा में ताजमहल पहुंची और मुख्य गुंबद पर उसने जल चढ़ाया है।

Tags:    

Similar News