सबसे पहले यूपी टीईटी का पेपर बेचने वाला गिरफ्तार-शिक्षक भी शामिल
परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है;
मेरठ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए नटवरलाल से एसटीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों की ओर से दावा किया गया है कि पकड़े गए युवक ने ही मथुरा में 27 नवंबर की शाम शामली निवासी तीन लोगों को पांच लाख रुपए में यूपीटीईटी का पर्चा बेचा था। एसटीएफ की ओर से की गई जांच में पेपर लीक करने के मामले में एक सरकारी शिक्षक का नाम भी सामने आया है।
सोमवार को एसटीएफ की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के तहत रविवार को हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में गौरव नामक युवक को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया है कि हत्थे चढ़े गौरव ने ही 27 नवंबर की शाम मथुरा में शामली निवासी रवि, धर्मेंद्र एवं मनीष को यूपीटीईटी का पर्चा पांच लाख रूपये में बेचा था। अलीगढ से गिरफ्तार किये गये गौरव से की गई पूछताछ में यह भी जानकारी एसटीएफ के हाथ लगी है कि आगरा के एक सरकारी शिक्षक के माध्यम से उसे यह टीईटी का पर्चा हाथ लगा था। शिक्षक से टीईटी का पर्चा हासिल करने के बाद गौरव ने तुरंत ही 500000 रूपये में शामली निवासी तीन लोगों से सौदा करते हुए पर्चा उनके हवाले कर दिया। एसटीएफ के हत्थे चढ़े गौरव के मोबाइल में 20 से ज्यादा नंबर जांच के दौरान संदिग्ध पाए गए हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है।