दूतावास के बाहर गोलीबारी- 3 पुलिसकर्मी घायल- हमलावर किया ढेर
यह गोलीबारी उस समय की गई जब पुलिस का गश्ती दल दूतावास के बाहर से होकर गुजर रहा था।
नई दिल्ली। इजरायली दूतावास के बाहर की गई अंधाधुंध गोलीबारी की चपेट में आकर तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया है। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रही है।
रविवार को जॉर्डन स्थित इजरायली दूतावास के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। यह गोलीबारी उस समय की गई जब पुलिस का गश्ती दल दूतावास के बाहर से होकर गुजर रहा था।
हमलावर की ओर से चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी वैसे ही अतिरिक्त पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की गाड़ियां एंबुलेंस को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हमलावर को जवाबी कार्यवाही में ढेर कर दिया है।