बारात में फायरिंग- दूल्हे के रथ पर चढ़ चलाई गोली- अब दर्ज हुई FIR

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए फायरिंग और हथियार लहराते वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Update: 2024-11-14 11:56 GMT

पानीपत। शादी में उत्साहित हुए बारातियों ने दूल्हे के रथ पर चढ़कर जोरदार फायरिंग कर दी। इस दौरान पिस्तौल और दोनाली बंदूक लहराते हुए वीडियो बनाए गए। सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए फायरिंग और हथियार लहराते वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पानीपत के सेक्टर- 29 थाना पुलिस को ASI राजकुमार की ओर से की गई शिकायत में बताया गया है कि वह थाना एरिया में बतौर सिक्योरिटी एजेंट मौजूद है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में कुछ व्यक्ति बारात में बज रहे डीजे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मौके पर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद है, पुलिस के मुताबिक नाचने वालों में शामिल कुछ युवक अपने हाथ में पिस्तौल लेकर हवाई फायरिंग करते देख रहे हैं। एक लड़का दोनाली बंदूक हवा में लहराते हुए जश्न का माहौल बनाकर हवाई फायरिंग कर रहा है।

शिकायत में कहा गया है कि उक्त वीडियो की जांच पड़ताल किए जाने पर पता चला कि यह 10 नवंबर को बनाया गया है और बारात गांव पसीना खुर्द पहुंची थी, इसके बाद गांव में जाकर पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो पता चला कि पसीना खुर्द के रहने वाले जाकिर के घर में शादी की डाडोला के रहने वाला शाहरुख गांव में बारात लेकर आया था।

इस दौरान गांव डाडोला के रहने वाले गययूर ने पिस्तौल से हवाई फायर किया था, बारात में मौजूद अन्य लोगों ने भी सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच पिस्टल एवं बंदूक हवा में लहराते हुए फायर किए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।Full View

Tags:    

Similar News