होटल में फायरिंग- अगली गोली भाजपा नेता के माथे पर मरने की वार्निंग
फिलहाल होटल में गोलियां चलने की इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।;
मुजफ्फरनगर। स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे नकाबपोश बदमाशों द्वारा हाईवे पर स्थित होटल में गोली चलाये जाने से वहां खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। गोली चलाने वाले बदमाशों ने मौके से फरार होने से पहले वार्निंग देते हुए कहा कि अगली गोली होटल के मालिक भाजपा नेता के माथे पर लगेगी। घटना की जानकारी मिलते ही विभाग में मचे हड़कंप के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 के पचैंडा बाईपास पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशीय मंत्री नीतीश मलिक के स्वामित्व वाले संगम होटल पर जिस समय ग्राहकों की आवाजाही लगी हुई थी और अनेक ग्राहक वहां पर खाना खा रहे थे तो अचानक उसी समय स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही होटल में पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
सरेआम गोली चलाई जाने से होटल पर खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई और वह डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग के समय कई लोग होटल में मौजूद थे जिनमें महिलाएं भी शामिल थी।
गोली चलाने वाले बदमाशों ने वार्निंग देते हुए कहा कि अगली गोली होटल के मालिक नीतीश मलिक के माथे पर मारी जाएगी। इसके बाद नकाबपोश बदमाश अपनी स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गए।
होटल पर सरेआम गोली चलाये जाने की घटना की जानकारी मिलते ही थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस होटल पर गोली चलाकर फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए होटल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल होटल में गोलियां चलने की इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।