जोरदार धमाके से उड़ी पटाखा फैक्ट्री- आसपास के लोगों में भारी दहशत

ब्लास्ट की चपेट में आकर फैक्ट्री की टिन की छत उड़ गई।

Update: 2024-09-28 11:24 GMT

चेन्नई। सत्तूर इलाके में स्थित पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद लगी आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

शनिवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर जनपद के सत्तूर इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में जिस समय आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था, उस दौरान फैक्ट्री के भीतर जोरदार धमाका हो गया। ब्लास्ट की चपेट में आकर फैक्ट्री की टिन की छत उड़ गई। जब तक लोग धमाकों की आवाज को लेकर कुछ सोच समझ पाते, उससे पहले ही फैक्ट्री में हुए धमाके से आग लग गई।

आग ने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। स्थानीय लोगों के अलावा फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के बाद पुलिस फायर ब्रिगेड के जवानों को लेकर मौके पर पहुंची। आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान फैक्ट्री में लगी आग पर पानी डाल कर उसके ऊपर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं। फिलहाल पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।Full View

Tags:    

Similar News