दिल्ली के अस्पतालों में आग लगना जारी- बेबी केयर के बाद अब यहां लगी आग

जिसके चलते अस्पताल का फर्नीचर और अन्य सामान आग में जलकर खाक हो गया है।

Update: 2024-05-28 08:04 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में हो रही आग लगने की घटनाएं लगातार जारी है। दिल्ली के बेबी केयर के बाद अब एक और अस्पताल में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप बच गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी पांच फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिसके चलते गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर रखा सारा सामान आग में जलकर खाक हो गया है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित आई मंत्रा हॉस्पिटल में आग लग जाने की वजह से अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर लगी आग की जानकारी मिलते ही पांच फायर टेंडर साथ लेकर पहुंचे फायर कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए समय रहते हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों व उनके तीमारदारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

अस्पताल में आग किस प्रकार लगी है यह बात अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। मरीजों एवं तीमारदारों को अस्पताल से बाहर निकालने के बाद फायर कर्मियों ने घंटों तक आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया है। शुरुआती खबरों में बताया जा रहा है कि अस्पताल के एक एसी में आग लग गई थी, इसके बाद यह आग पूरे फ्लोर पर फैल गई। जिसके चलते अस्पताल का फर्नीचर और अन्य सामान आग में जलकर खाक हो गया है।

Tags:    

Similar News