स्क्रैप गोदाम में लगी आग ने मचाया हड़कंप- आसपास के लोगों में पसरी दहशत
आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।;
मुजफ्फरनगर। लगातार बढ़ रहे गर्मी के पारे की वजह से आग लगने की घटनाएं निरंतर हो रही है। स्क्रैप गोदाम के भीतर लगी आग से आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद स्क्रैप गोदाम के भीतर लगी आग पर काबू पाया है।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना गांव में स्थित सर्वोत्तम रोलिंग मिल वाली गली में स्थापित किए गए स्क्रैप गोदाम के भीतर आग लग गई। जब आग की लपटें और काला धुआं आसमान में उठने लगा तो भयंकर आग के स्वरूप को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई।
दौड़ धूप करते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग की विकरलता को देखकर बुरी तरह से परेशान हो उठे। इसी बीच स्क्रैप गोदाम प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। लेकिन उस समय तक आग पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी थी। तुरंत आग लगने की इस घटना से फायर विभाग को अवगत कराया गया। सूचना पाते ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर वीएस ट्रेडर्स के नाम से बने स्क्रैप के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए। तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्क्रैप गोदाम के भीतर लगी आग पर काबू पाया जा सका है।
जिस समय तक आग नहीं बुझी उसे वक्त तक आसपास के लोगों में दहशत बनी रही। लोगों को आशंका थी कि अगर आग इससे भी ज्यादा बेकाबू हो गई तो वह आसपास स्थित प्रतिष्ठानों एवं रिहायशी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकती है। आग बुझने के बाद पुलिस और प्रशासन के साथ आसपास रहने वाले लोगों ने भी राहत की भरी सांस ली है। आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।