स्वास्थ्य विभाग के स्टोररूम में आग

स्वास्थ्य विभाग के स्टोररूम में आज आग लगने की घटना से लाखों रुपए मूल्य के नए उपकरण और दवाइयां जलकर खाक हो गए;

Update: 2022-06-06 05:44 GMT

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय से लगे स्वास्थ्य विभाग के स्टोररूम में आज आग लगने की घटना से लाखों रुपए मूल्य के नए उपकरण और दवाइयां जलकर खाक हो गए।

अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक स्टोररूम में रखा सामान पूरी तरह जल गया। घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस घटना में 10 लाख रुपए का सामान नष्ट होने की आशंका है। जिले के सीएमएचओ एन आर नवरत्न ने बताया कि स्टोररूम में दवाइयों के अलावा नए मेडिकल उपकरण मौजूद थे। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि स्टोररूम में आग कैसे लगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News