चलती वैन में लगी आग- हाईवे पर मचा हड़कंप- बड़ी मुश्किलों से बची जान
पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर दौड़ रही मारुति वैन अचानक से आग का गोला बन गई।
मुजफ्फरनगर। पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर दौड़ रही मारुति वैन अचानक से आग का गोला बन गई। सड़क पर वैन में लगी आग को देखकर अन्य वाहन चालको तथा आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गई। हाईवे के यातायात को रुकवाते हुए वैन में लगी आग के ऊपर मुश्किलों से काबू पाया जा सका है।
बृहस्पतिवार को पानीपत- खटीमा राजमार्ग से होते हुए दौड़ रही मारुति वैन जब जानसठ के पंजाब नेशनल बैंक के सामने पहुंचे तो अचानक से उसके भीतर से धुआं उठने लगा। राहगीरों ने कार के भीतर से निकल रहे धुएं की चालक को जानकारी दी। ड्राइवर ने ब्रेक लगाते हुए अपनी मारुति वैन हाईवे पर रोकी और जान बचाने के लिए उससे बाहर कूद पड़ा। वैन में लगी आग और उसके भीतर से धुआं निकलता हुआ देखकर हाईवे से होकर जा रहे अन्य वाहन चालकों तथा आसपास के लोगों में अनहोनी की आशंका के चलते दहशत उत्पन्न हो गई।
हादसे की तुरंत पुलिस को जानकारी देते हुए वैन में लगी आग को बुझाने के उपाय शुरू किए गए। जनहानि टालने के लिए हाईवे को बाधित करते हुए यातायात को रोका गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा आग बुझाने के उपाय शुरू किए गए। घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पा लिया गया। बाद में हाईवे पर खड़ी वैन को सड़क मार्ग से हटाकर किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू किया गया। उल्लेखनीय है ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से डीजल के 10 साल तथा पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहनों के एनसीआर में संचालन पर रोक लगाई गई है। परंतु जनपद की छोटी मोटी सड़कों के अलावा हाईवे पर भी 15 साल से पुराने वाहन फर्राटा भरते हुए दौड़ लगा रहे हैं, जिनमें अनेक मारुति वैन भी शामिल है।