किंग मेकर बनने चले राज ठाकरे की पार्टी बचाने के लाले- मान्यता रदद...

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है।

Update: 2024-11-25 07:57 GMT

मुंबई। राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजों ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मान्यता पर संकट के बादल लाकर खड़े कर दिए हैं। राज्य विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाने के साथ मनसे का वोट शेयर भी बुरी तरह से गिरा है।

सोमवार को महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों ने शिवसेना के संस्थापक रहे बाला साहब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मान्यता पर खतरे की तलवार लटका दी है।

महाराष्ट्र में हुए चुनाव में पूरे जोर-शोर के साथ किंग मेकर बनने का दावा करते हुए उतरी राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है।

इसके अलावा पार्टी का वोट प्रतिशत भी 1.55 फ़ीसदी रहा है। इस नतीजे के कारण अब राज ठाकरे की पार्टी की मान्यता चुनाव आयोग द्वारा रद्द की जा सकती है और उनका चुनाव चिन्ह भी चुनाव आयोग द्वारा छीना जा सकता है।

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक अगर पार्टी के पास एक विधायक और 8% वोट है तो उसकी मान्यता बनी रह सकती है। अगर दो विधायक एवं 6% वोट मिलते हैं या फिर तीन विधायक और तीन प्रतिशत वोट मिलते हैं तो भी मान्यता बरकरार रहती है। लेकिन महाराष्ट्र में हुए चुनाव के नतीजे के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कोई भी नियम पूरा करती दिखाई नहीं दे रही है।Full View

Tags:    

Similar News