भटूरे बनाते समय लगी आग- नजदीक मौजूद फायर ब्रिगेड आई काम
दुकान पर छोले भटूरे का आनंद लेने के लिए आए ग्राहकों के लिए भटूरे बनाते समय अचानक से भड़की आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया;
मुजफ्फरनगर। दुकान पर छोले भटूरे का आनंद लेने के लिए आए ग्राहकों के लिए भटूरे बनाते समय अचानक से भड़की आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। भरे बाजार लगी आग से मौके पर भगदड़ मच गई। चंद कदम की दूरी पर मौजूद फायर कर्मियों को जैसे ही दुकान में आग लगी दिखाई दी वैसे ही तुरंत मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग के ऊपर काबू पा लिया।
दरअसल बुधवार को शहर की झांसी रानी के निकट स्थित नामचीन झूले भटूरे की दुकान पर बरसात के चलते ग्राहकों का भारी जमावड़ा लगा हुआ था। दुकान पर तकरीबन सभी ग्राहक खुशगवांर मौसम में छोले भटूरे का आनंद लेने के लिए दुकान पर पहुंचे थे। दुकान के बाहर ही लगे काउंटर की बराबर में बैठे कारीगर ने जैसे ही सिकाई के लिए भटूरे कढ़ाई में डालें वैसे ही आग बुरी तरह से भड़क उठी। दुकान में आग लगी देखकर बाहर सड़क पर चल रहे लोगों एवं आसपास के अन्य दुकानदारों में बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई।
सभी को इस बात की आशंका थी कि यदि आग को जल्द ही काबू में नहीं किया गया तो वह आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेकर एक बड़े अग्निकांड को अंजाम दे देगी। बराबर में ही गली पार चंद कदम की दूरी पर मौजूद फायर कर्मियों ने जब छोले भटूरे की दुकान में आग लगी देखी तो उन्होंने सूचना की इंतजार किए बगैर मौके पर पहुंचकर भड़क कर रही आग को पानी बरसते हुए काबू में करना शुरू कर दिया। वातावरण में पहले से ही हो रही बरसात के चलते फायरफाइटर को आग को काबू करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। थोड़ी देर की कवायद के बाद जब आग पर काबू पा लिया गया तो आसपास के लोगों ने भारी राहत महसूस की।