हॉस्पिटल में लगी आग- अस्पताल में भर्ती मैरिज निकाले गए बाहर
आग बुझाने वाली गाड़ियों की सहायता से अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए।
कोलकाता। राजधानी के ESI हॉस्पिटल में आग लगने की घटना के बाद चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने सबसे पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदह ईएसआई हॉस्पिटल में आग लग गई। जिस समय अस्पताल में आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त अस्पताल में तकरीबन 80 मरीज भर्ती थे। आग लगने से चारों तरफ मची अफरा तफरी के बीच फायर ब्रिगेड एवं पुलिस विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
अस्पताल में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की 10 गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पर ब्रिगेड के जवानों ने सबसे पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बचाने के लिए उन्हें बाहर निकलने का अभियान शुरू किया। मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालने के बाद फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने वाली गाड़ियों की सहायता से अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए।
आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। अस्पताल में आग लगने की जानकारी प्राप्त होते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया है कि आग लगने की यह घटना शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड हॉस्पिटल में लगी आग के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।