रैपिड ट्रेन निर्माण में लगे जनरेटर में लगी आग- कर्मचारियों में मची....

बताया जा रहा है कि जनरेटर पर अधिक भार होने की वजह से उसमें आग लगने की यह घटना हुई है।

Update: 2024-07-21 10:39 GMT

मेरठ। साहिबाबाद से लेकर मेरठ तक संचालित की जाने वाली रैपिड ट्रेन के निर्माण कार्य में लगे जनरेटर में अचानक से आग लगने से मौके पर मौजूद कर्मचारियों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए जनरेटर में लगी आग पर काबू पाया है।

रविवार को रैपिडेक्स निर्माण में लगे एलएनटी कंपनी के जनरेटर में अचानक से उस समय आग लग गई जब कर्मचारी जनरेटर चलाकर वेल्डिंग आदि के काम संपन्न कर रहे थे। एलएनटी कंपनी के जनरेटर से अचानक से धुआं निकला और उसमें धूं धूं करके आग जलने लगी। आग लगने की वजह से होने वाले संभावित जानलेवा हादसे को ध्यान में रखते हुए मौके पर मौजूद कर्मचारियों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई।

कर्मचारियों द्वारा तुरंत पुलिस एवं अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों के साथ मिलकर पानी और रेत आदि की व्यवस्था करते हुए उसे आग पर डालकर संयुक्त प्रयासों के बाद जनरेटर में लगी आग पर काबू पाया है।

बताया जा रहा है कि जनरेटर पर अधिक भार होने की वजह से उसमें आग लगने की यह घटना हुई है। आग लगने की वजह से निर्माण कार्य भी बाधित हो गया है।

Tags:    

Similar News