गोदाम, टी स्टॉल, लकड़ी स्क्रैप की दुकान में लगी आग- बुलानी पड़ी गाड़ियां

साहिबाबाद फायर स्टेशन से तुरंत आग बुझाने के लिये दो फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजे गये।;

Update: 2025-03-23 07:34 GMT

गाजियाबाद। जिले के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में आज सुबह फर्नीचर गोदाम में आग लगी और फिर टी स्टॉल और लकड़ी स्क्रैप की दुकान तक जा पहुंची। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ट्रांस हिंडर इलाके में दयाल कुंज अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास राजू के फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। आग ने पास के ही टी स्टॉल और शमशाद की लकड़ी स्क्रैप की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी का सामान होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों के साथ पहुंचे कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। विकराल रूप धारण किये हुए आग को देखकर मकानों में आग फैलने के डर के चलते वैशाली फायर स्टेशन से भी अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाये गये।

दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि चार्ली 2 के माध्यम से आग की सूचना मिली। साहिबाबाद फायर स्टेशन से तुरंत आग बुझाने के लिये दो फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजे गये।Full View

Tags:    

Similar News