RLB अस्पताल की इमरजेंसी में लगी आग- भागे मरीज तीमारदार
राजधानी के आरएलबी अस्पताल की इमरजेंसी में आग लगते ही मरीज एवं तीमारदारों में भगदड़ मच गई।
लखनऊ। राजधानी के आरएलबी अस्पताल की इमरजेंसी में आग लगते ही मरीज एवं तीमारदारों में भगदड़ मच गई। किसी तरह भाग दौड़ करते हुए इमरजेंसी में भर्ती मरीज एवं उनके तीमारदारों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। घंटों की मशक्कत के बाद इमरजेंसी में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में लगे एसी के भीतर शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया।
अस्पताल की इमरजेंसी में आग लगते ही बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए मरीज और तीमारदार अपने सामान की परवाह किए बगैर मौके से भाग खड़े हुए।अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड कमरा नंबर 3 में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर केपी सिंह के कमरे में एसी चल रहा था। अचानक से एसी के भीतर से धुआं उठा और आग की लपटे बाहर निकलने लगी। अस्पताल में जब धुंआ भरने लगा तो आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया।
इमरजेंसी एवं ओपीडी में मौजूद मरीजों तीमारदारों व कर्मचारियों ने भाग कर मुख्य गेट से बाहर निकलते हुए मैदान में पहुंचकर अपनी जान बचाई। कर्मचारियों ने अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाना स्टार्ट करते हुए फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। थोड़ी ही देर बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग के ऊपर काबू पा लिया।