तीन मंजिला मकान में लगी आग- महिला और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत

एक महिला तथा 6 साल की बच्ची को बुरी तरह झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।;

Update: 2025-01-19 04:50 GMT

गाजियाबाद। राजधानी से सटे लोनी इलाके के तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग में एक महिला समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। महिला के अलावा मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल है। एक अन्य महिला और 6 साल की बच्ची को बुरी तरह से झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के बाद तीनों शव बाहर निकाल कर पुलिस को सौंपे हैं।

रविवार की तड़के जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क मोहल्ले में स्थित शाहनवाज मकान में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने तीन मंजिला मकान में लगी आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किलों से काबू पाया। आग में झुलसी एक महिला तथा 6 साल की बच्ची को बुरी तरह झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में 32 वर्षीय गुलबहार पत्नी शाहनवाज, 9 वर्षीय जान मोहम्मद पुत्र शाहनवाज, 8 वर्षीय शान पुत्र शाहनवाज तथा 7 वर्षीय जीशान पुत्र शमशाद की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने चारों शव मकान के मलबे से निकलकर पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News