इंदिरा चौक के पास फर्नीचर शोरूम में लगी आग- लपटें देखकर सहमें लोग
दमकल विभाग के अधिकारी घटना के सटीक कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।;
मेरठ। महानगर के इंदिरा चौक के पास स्थित फर्नीचर शोरूम के भीतर लगी आग से उठ रही लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद शोरूम में लगी आग पर काबू पाया है।
महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित गंगोत्री कॉलोनी में रहने वाले रमन मित्तल के फर्नीचर शोरूम में लगी आग से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
शोरूम के भीतर से निकल रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर स्थानीय लोगों ने शोरूम मालिक रमन मित्तल को मामले की जानकारी दी।
इसी बीच स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद फायर कर्मी भी आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी शोरूम में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए।
शोरूम मालिक रमन मित्तल ने बताया है कि आग गोदाम के पिछले हिस्से में रखे पुराने फर्नीचर में लगी थी, जिससे कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस और फायर विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। दमकल विभाग के अधिकारी घटना के सटीक कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।