गौशाला में लगी आग- गाय के तीन बाड़े लिए चपेट में- 600 गाय को....
शनिवार की दोपहर तक भी गौशाला में पड़ा चारा आग से सुलग रहा था।
श्री गंगानगर। गौशाला के भीतर हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से भडकी आग ने तीन बाड़ो को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि आसमान में उठ रही लपटों एवं धुएं को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। गौशाला कर्मियों ने भीतर फंसी 600 गायों को बाहर निकाला और उन्हें दूर ले गए। शनिवार की दोपहर तक भी गौशाला में पड़ा चारा आग से सुलग रहा था।
श्री गंगानगर जनपद के गजसिंहपुर में रेलवे स्टेशन के सामने ऋषि आश्रम के पास बनी गौशाला में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद शुक्रवार की देर शाम आग लग गई। चारे वाले हिस्से में लगी यह आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसने गाय के तीन बाड़े अपनी चपेट में ले लिए। आग लगते ही गौशाला प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
गौशाला के कर्मचारियों ने तीन बाडो में बंधी 600 गायों को बड़ी मुश्किल से तेजी दिखाते हुए बाहर निकाला और उन्हें गौशाला से दूर ले गए। गौशाला में लगी आग ने गायों के लिए मंगाकर रखें गए चारे को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसे पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
पूरी रात आग बुझाने में लगे रहे फायरकर्मी शनिवार की दोपहर 12:00 तक भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। दोपहर 12:00 तक गौशाला का चारा सुलग रहा था, जबकि बाकी बची आग को फायर कर्मियों द्वारा बुझा दिया गया है।