मोबाइल में हुए ब्लास्ट से लगी आग- झुलस गया बालक का हाथ
गंजडुंडवारा के सहार रोड चुंगी के रहने वाले फैज खान ने वर्ष 2023 की 15 अप्रैल को वनप्लस कंपनी का नोट-2 मोबाइल खरीदा था।
कासगंज। टेबल पर रखा मोबाइल अचानक से तेज आवाज के साथ फट गया। मोबाइल के फटते ही उसमें आग लग गई। मौके पर खेल रहे 8 साल के बालक ने जब आग लगे मोबाइल को दूर फेंका तो आग की चपेट में आकर उसका हाथ झुलस गया। धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े परिवार के लोग घायल बालक को इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए।
गंजडुंडवारा के सहार रोड चुंगी के रहने वाले फैज खान ने वर्ष 2023 की 15 अप्रैल को वनप्लस कंपनी का नोट-2 मोबाइल खरीदा था। इस मोबाइल की कीमत उसे समय 29 हजार 500 रूपये थी। पटियाली तिराहे के समीप स्थित मोबाइल शॉप से खरीदा गया यह मोबाइल टेबल पर रखा हुआ था।
उस समय फैज खान के मिलने वाले वसीम उर्फ दिल्ली का 8 वर्षीय बालक रफत टेबल के समीप खेल रहा था। इसी दौरान मोबाइल फोन में तेज धमाका हुआ और फटते ही उसमें आग लग गई। मोबाइल में हुए ब्लास्ट से बुरी तरह डरे बालक ने खुद को बचाने के लिए मोबाइल को दूर फेंक दिया। जिससे उसका हाथ झुलस गया। धमाके की आवाज को सुनकर परिवार में दहशत पसर गई। भागदौडकर कमरे में पहुंचे परिजन बालक को तुरंत इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए। परिवार के लोगों का कहना है कि मोबाइल फोन बेहद खतरनाक निकला है। फोन फटने के इस हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी।