महाकुंभ में फिर लगी आग- अचानक लगी आग में जली दो गाड़ियां

उन्होंने बताया है कि आज गाड़ियों में आग लगने की वजह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाई है।;

Update: 2025-01-25 08:04 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के 13 वें दिन एक बार फिर से आग लगने का हादसा हो गया है। सेक्टर- 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लगने की घटना की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया है।

शनिवार को महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर- 2 के पास आग लगने की घटना में अचानक दो गाड़ियों में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी सी फैल गई।

फायर ऑफिसर विशाल यादव ने बताया है कि कुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर- 2 के पास खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई थी, जिसने देखते ही देखते नजदीक में खड़ी दूसरी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में एक गाड़ी पूरी तरह से तथा दूसरी गाड़ी आदि जली है।

उन्होंने बताया है कि आज गाड़ियों में आग लगने की वजह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाई है।

उल्लेखनीय है कि आज हुई आग लगने की घटना से पहले 19 जनवरी को सिलेंडर की गैस लीक होने से सेक्टर- 19 में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें 180 टेंट जलकर खाक हो गए थे।Full View

Tags:    

Similar News