सफदरगंज हॉस्पिटल में लगी आग- चारों तरफ धुएं का गुब्बार
उधर आग लगने की खबर सुनते ही लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अब चारों तरफ धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है। हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी सात फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए हैं। उधर आग लगने की खबर सुनते ही लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग ने अपना डेरा जमाते हुए चारों तरफ धुआं ही धुआं कर दिया। दूर से ही दिखाई दे रहे अस्पताल में लगी आग के इस धुएं को देखकर आसपास के लोगों में अब बुरी तरह से अफरा तफरी मची हुई है।
अस्पताल प्रबंधन की ओर दी गई सूचना के बाद फायर फाइटर आग बुझाने की सात गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। काफी देर की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हॉस्पिटल में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर विभाग कारणों का पता लगाने की कोशिशें में जुटा हुआ है।